Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया है. कृषि मंत्री ने गुरुवार सुबह जयपुर (Jaipur) में एक कार्यक्रम में खुद इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 'मुझसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने इस्तीफा देने से मना किया था, लेकिन मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूं.' राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफ़े को लेकर लगातार अटकलें जारी थीं. उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि दौसा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा के हारने पर वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. बीजेपी दौसा की ये सीट हार गई, जिसके बाद से विपक्ष लगातार किरोड़ी लाल मीणा पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहा था.
अब 4 जून को चुनाव परिणाम आने के ठीक एक महीने बाद उन्होंने ख़ुद अपने इस्तीफे की घोषणा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. हालाँकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. इस वजह से समझा जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की घोषणा के बाद भी सियासी सरगर्मी बनी रहेगी.
अपने इस्तीफे की घोषणा से दो दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली भी गए थे. बुधवार देर शाम दिल्ली में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष से मुलाकात कर अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा था कि, 'मैं केवल मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. लेकिन संगठन के लिए काम करता रहूंगा.'
ये भी पढ़ें -
- CM ने किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा नहीं किया स्वीकार, क्या अभी मनाएंगे भजनलाल शर्मा
- किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सस्पेंस खत्म, सीएम भजनलाल को बताया फाइनल फैसला
14 दिन पहले ही सौंप दिया था इस्तीफा
एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार, किरोड़ी लाल मीणा 14 दिन पहले 20 जून को ही अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. लेकिन इसका ऐलान उन्होंने आज जयपुर के मानसरोवर में राष्ट्रोत्कर्ष दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया है. किरोड़ी लाल ने कार्यक्रम में कहा, 'मैं अपने वादों से नहीं मुकरता.'
अपने इस्तीफे के ऐलान के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने एक्स पर श्रीरामचरितमानस की वही दो लाइन दोहराई हैं, जो उन्होंने 4 जून को लोकसभा रिजल्ट जारी होते वक्त लिखी थीं. मीणा ने लिखा, 'रघुकुल रीति सदा चलि आई. प्राण जाई पर बचन न जाई.'
रघुकुल रीति सदा चलि आई।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 4, 2024
प्राण जाई पर बचन न जाई।।
(श्रीरामचरितमानस)
कांग्रेस साध रही थी निशाना
किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे में देरी होने पर कांग्रेस ने इन्हीं लाइनों को सहारा लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. राजस्थान कांग्रेस के एक्स अकाउंट से किरोड़ी लाल मीणा के ट्वीट को उस वक्त शेयर करते हुए लिखा गया था, 'बाबा ने कहा "रघुकुल रीत" है मानी. टूटे वचन पर कुर्सी बचाने की ठानी!'
ये भी पढ़ें -
'टूटे वचन पर कुर्सी बचाने की ठानी', किरोड़ी लाल मीणा के 'इस्तीफे' को लेकर कांग्रेस का तंज
LIVE TV