विज्ञापन

Rajasthan Politcs: 'उल्टे बास बरेली के', फोन टैंपिंग पर बोलकर बुरे फंसे अशोक गहलोत, भाजपा नेताओं ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Ashok Gehlot News: किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैंपिंग विवाद में बयान देकर अशोक गहलोत बुरी तरह से फंस गए हैं. उनके बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

Rajasthan Politcs: 'उल्टे बास बरेली के', फोन टैंपिंग पर बोलकर बुरे फंसे अशोक गहलोत, भाजपा नेताओं ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
अशोक गहलोत.

Rajasthan Phone Tapping Case: फोन टैंपिंग को लेकर राजस्थान की राजनीति में नया भूचाल आया हुआ है. भजनलाल सरकार के सीनियर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी की ओर से नोटिस दी जा चुकी है. जिसे कांग्रेस मुद्दा बनाकर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, सचिन पायलट के साथ-साथ अशोक गहलोत भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. हालांकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत को फोन टैंपिंग के मामले पर बोलना उल्टा पड़ गया. गहलोत ने जैसे ही इस मामले में सवाल उठाया भाजपा नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उनके समय हुए कांडों की कहानी सुनाने लगे. 

गहलोत के बयान पर जवाहर सिंह बेढ़म का पटलवार

फोन टैंपिंग मामले में अशोक गहलोत के बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का पलटवार सामने आया है. बेढ़म ने कहा- अशोक गहलोत ने अपने पार्टी के नेता के खिलाफ नाकारा, निकम्मा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर दिए जवाब से अशोक गहलोत तिलमिलाए हुए हैं. 

किरोड़ी लाल ने गहलोत पर भी लगाए थे फोन टैंपिंग के आरोप

मंत्री बेढ़म ने आगे कहा कि किरोड़ीलाल मीणा ने तो अशोक गहलोत पर फोन टैप के आरोप लगाए थे. कांग्रेस पार्टी के विधायक ने सरेआम कहा था कि उनके फोन टैप हो रहे हैं. पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोक गहलोत ने स्तरहीन बयानों का इस्तेमाल किया था. 

फोन टैप कराना कांग्रेस का कल्चर

गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे हैं कि उनका फोन टैप नहीं हो रहा तो सदन में जवाब देने की आवश्यकता क्यों. हमारी सरकार किसी विधायक और मंत्री के फोन टैप नहीं कराती. फोन टैप कराना कांग्रेस का कल्चर है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की जनता के सपनों को पूरा कर रहे हैं. इसलिए अशोक गहलोत को कुंठा हो रही है. जनता उन्हें नकार चुकी है. अनर्गल आरोप बंद करें.

राजेंद्र राठौड़- फोन टैप गहलोत से बेहतर कोई नहीं जानता

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा- टेलीफ़ोन टैपिंग पर संदेह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान ऐसा लगता है जैसे नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. टेलीफ़ोन टैप कैसे होते हैं? सरकारें कैसे षड्यंत्र करती है? गहलोत जी आपसे बेहतर कोई नहीं जानता.

राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा, "गहलोत जी के OSD लोकेश शर्मा के आपसी बातचीत के वीडियो मीडिया में उपलब्ध हैं. आपके ओएसडी फ़ोन टेपिंग पर इकबालिया बयान देता है. ये उल्टे बास बरेली के क्यों चल रहे हैं गहलोत जी?

भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी कांग्रेस जो पाँच सितारा होटल में क़ैद रही, वो आज मुद्दाविहीन है. कांग्रेस और चाय के प्याले में तूफ़ान खड़ा करने की कोशिश कर रही है. गहलोत जी की क़लई पूर्व में खुल चुकी है.

यह भी पढ़ें - फोन टैपिंग पर गहलोत को याद आए पुराने दिन, कहा- जैसे मैंने बोला वैसे ही भजनलाल जवाब दें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close