विज्ञापन

Rajasthan Politics: बांसवाड़ा के लोकसभा सांसद राजकुमार रोत कितने अमीर हैं

राजकुमार रोत राजस्थान की बांसवाड़ा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद बने हैं. इस पार्टी ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था.

Rajasthan Politics: बांसवाड़ा के लोकसभा सांसद राजकुमार रोत कितने अमीर हैं
राजकुमार रोत ने बांसवाड़ा सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता को हराया

Rajkumar Roat Net Worth: राजस्थान में इस बार हुए लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा सीट से चुने गए सांसद राजकुमार रोत की काफी चर्चा हो रही है. राजकुमार रोत ने आदिवासियों के हितों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से पिछले वर्ष भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party) की स्थापना की थी. इस बार उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया को हरा दिया. राजकुमार रोत इससे पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bhartiya Tribal Party) के टिकट पर दो बार विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं. वर्ष 2018 में वो पहली बार राजस्थान के चोरासी विधानसभा सीट का चुनाव जीतकर उस चुनाव में सबसे युवा विधायक बने थे.

राजकुमार रोत अब राष्ट्रीय राजनीति  में पैर रख चुके हैं. आइए जानते हैं कि राजकुमार रोत के पास कितनी संपत्ति है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में इसका ब्यौरा दिया था.

राजकुमार रोत के पास कितनी नकदी और बैंक में कितने पैसे

राजकुमार रोत के पास 2,00,000 (दो लाख)रुपये नकद हैं. उनकी पत्नी के पास 1,70,000 (एक लाख 70 हजार)रुपये कैश हैं. राजकुमार रोत और उनकी पत्नी के पास कुल 3,70,000 (तीन लाख 70 हजार) नकद पैसे हैं.

राजकुमार रोत और उनकी पत्नी ने बैंकों में 2,63,754 (दो लाख 63 हजार 754) रुपये भी जमा किए हुए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Social Media

राजकुमार रोत के पास कितने गहने

राजकुमार रोत के पास 30 ग्राम सोने का गहना है जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है. उनकी पत्नी के पास 70 ग्राम सोने और 600 ग्राम चांदी के गहने हैं जिनकी कीमत 3,98,000 रुपये है. राजकुमार रोत और उनकी पत्नी के पास कुल 5,48,000 रुपये के गहने हैं.

कितने वाहन हैं राजकुमार रोत के पास

राजकुमार रोत के पास एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार है जिसकी कीमत 16,25,000 रुपये है. उनके पास एक बजाज डिस्कवर बाइक है जो उन्होंने वर्ष 2011 में ली थी और जिसकी कीमत अभी 12,800 रुपये है. उनकी पत्नी के पास वर्ष 2019 में खरीदी हुई एक होंडा स्कूटी है जिसकी कीमत 31,320 रुपये है.

राजकुमार रोत की चल संपत्ति का मूल्य

कैश, बचत, गहने और वाहनों को मिलाकर राजकुमार रोत और उनकी पत्नी के पास कुल 29,66,679 रुपये की चल संपत्ति है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Social Media

राजकुमार रोत के पास जमीन और मकान

राजकुमार रोत और उनकी पत्नी के पास डूंगरपुर में कृषि योग्य भूमि है जिनकी कुल कीमत 4,90,000 रुपये है.

उनकी पत्नी के पास डूंगरपुर में गैर-कृषि योग्य भूमि है जिनकी कुल कीमत 37,95,000 रुपये है.

राजकुमार रोत के पास जयपुर में एक फ्लैट है जिसकी कीमत लगभग 41,00,000 (41 लाख) रुपये है.

राजकुमार रोत की अचल संपत्ति की कुल कीमत

कुल मिलाकर राजकुमार रोत और उनकी पत्नी के पास जितनी जमीन और मकान है उस अचल संपत्ति की वर्तमान कीमत 87,65,000 रुपये है.

राजकुमार रोत की कुल संपत्ति

राजकुमार रोत और उनकी पत्नी के पास चल-अचल संपत्तियों को मिलाकर लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

ये भी पढ़ें- 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close