
Sikar News: सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना इलाके के गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी में बीती देर रात एक वांछित आरोपी महिपाल को पकड़ने गए पुलिस जवानों को बंधक बनाने और बचाव के लिए गए पुलिस टीम पर बदमाशों की ओर से पथराव कर मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों का आज अजीतगढ़ कस्बे में भारी पुलिस जाब्ते के साथ जुलूस निकाला गया.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने 'पुलिस जिंदाबाद' के नारे लगाकर पुलिस की हौसला अफजाई की. पुलिस ने 'अपराधियों में भय और आमजन विश्वास' के स्लोगन को सार्थक करने और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए सभी आरोपियों का मुख्य बाजार में जुलूस निकाला.
पुलिस ने जब सभी आरोपियों का जुलूस निकाला तो अजीतगढ़, थोई, खंडेला, श्रीमाधोपुर, रींगस सहित करीब एक दर्जन थाने के थानाधिकारी, डीएसटी टीम, क्यूआरटी और आरएसी का पुलिस जाब्ता सुरक्षा की दृष्टि से रहा. वहीं, सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा, नीमकाथाना प्रोबेशनर्स आईपीएस रोशन लाल मीणा, श्रीमाधोपुर डिप्टी उमेश गुप्ता सहित अन्य आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
हमले में हुए थे 11 पुलिसकर्मी घायल
सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि अजीतगढ़ थाने में एक प्रकरण दर्ज था. जिसके वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अजीतगढ़ पुलिस थाने से टीम गई थी. पुलिस टीम जब आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो आरोपी के परिजनों, साथियों और पड़ोसियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके चलते 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए और गाड़ियों में भी नुकसान हुआ.
44 नामज़द लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज
पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर आसपास के इलाकों का पुलिस ज़ाब्ता मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. मामले में तुरंत ही पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर दबिश दी जा रही है.
एडिशनल एसपी जोधा ने बताया कि मामले में 44 नामजद लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा अनुसंधान के बाद जो भी नाम सामने आएंगे उनके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - सीकर का जवान उत्तराखंड की बर्फीली पहाड़ियों में हुआ शहीद, 4 साल पहले बड़े भाई की हुई थी शहादत
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.