विज्ञापन

जोधपुर: दोस्त के बर्थडे पार्टी से लौट रहे लोगों से भरी कार पलटी, 3 लोग की मौके पर मौत 8 गंभीर घायल

Jodhpur News: कार सवार सभी लोग अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर जैतारण के भाकरवास से बिलाड़ा स्थित अपने घर पर लौट रहे थे. कार में आगे की सीट पर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

जोधपुर: दोस्त के बर्थडे पार्टी से लौट रहे लोगों से भरी कार पलटी, 3 लोग की मौके पर मौत 8 गंभीर घायल
दोस्त के बर्थडे पार्टी से लौट रहे लोगों से भरी कार पलटी (प्रतीकात्मक फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान में जोधपुर के बिलाड़ा में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया है. बिलाड़ा और जैतारण के बीच नेशनल हाईवे-25 पर तेज रफ्तार कार पलट गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करके घर लौट रहे थे. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

खारिया मीठापुर के पास हुई दुर्घटना

पुलिस के मुताबिक, बिलाड़ा के खारिया मीठापुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस कार में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें आगे की सीट पर बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. बाकी अन्य 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे की सूचना पर बिलाड़ा पुलिस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. 

गंभीर घायल 2 लोग जोधपुर रेफर

बिलाड़ा थाने के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) अर्जुनराम ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद क्रेन बुलाकर वाहन को हटाया गया. हादसे में दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. बाकी 6 लोगों का बिलाड़ा ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.

अधिकारी के अनुसार, आगे की सीट पर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान आकाश (23), अभिषेक (23) और रवि चौहान (34) के रूप में हुई है. ये सभी बिलाड़ा के निवासी थे. कार सवार सभी लोग अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर जैतारण के भाकरवास से बिलाड़ा स्थित अपने घर पर लौट रहे थे.

यह भी पढे़ं-

टीचर की पिटाई के बाद उल्टी करने लगा छात्र, सीने और पेट में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती; जयपुर में इलाज जारी

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में गैस सिलेंडर फटने से हुआ जोरदार धमाका, किराने की दुकान जलकर राख, 8 लाख का नुकसान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close