विज्ञापन

Rajasthan Roadways: टिकट काउंटर 6 दिन से बंद... प्राइवेट बस का दोगुना किराया, मुंबई से दिल्ली तक के लिए बस बंद

राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर में रोडवेज बस स्टैंड की बदहाल स्थिति यात्रियों के लिए परेशानी बनी हुई है. जिसमें बुकिंग खिड़की बंद और बसों की संख्या 70 से घटकर 7-8 होने से लोग हताश हैं. 

Rajasthan Roadways: टिकट काउंटर 6 दिन से बंद... प्राइवेट बस का दोगुना किराया, मुंबई से दिल्ली तक के लिए बस बंद
सिरोही में 6 दिन से बस स्टैन्ड बंद है, जिससे लोग बहुत परेशान हो रहे हैं.

Rajasthan News: राजस्थान में सिरोही जिले के रेवदर उपखंड मुख्यालय का रोडवेज बस स्टैंड इन दिनों यात्रियों के लिए मुसीबत बना हुआ है. वह इसलिए क्योंकि पिछले छह दिनों से बस स्टैंड की बुकिंग खिड़की बंद पड़ी है. वहीं ऊपर से बसों की संख्या 70 से घटकर मात्र 7-8 रह गई. इन घटनाओं के कारण जिले के यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना पड़  रहा है.  

बसों की कमी ने बढ़ाई परेशानी

जानकारी के अनुसार, पहले रेवदर से सिरोही, आबूरोड, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों के लिए 70 से ज्यादा बसें चलती थीं. लेकिन अब केवल 7-8 बसें ही संचालित हो रही हैं. इससे प्रवासी मजदूरों और लंबी दूरी के यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है. समय पर बस न मिलने के कारण लोग निजी वाहनों का सहारा लेने को मजबूर हैं, जहां किराया दोगुना तक वसूला जा रहा है. यात्री हताश और परेशान हैं.  

बंद खिड़की ने डाला नमक

बुकिंग खिड़की के बंद होने से टिकट लेना भी मुश्किल हो गया है. मार्च-अप्रैल में भी खिड़की 15 दिन तक बंद रही थी. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अस्थायी तौर पर सेवा शुरू हुई थी, लेकिन अब फिर से खिड़की बंद है. यात्रियों का कहना है कि रोडवेज अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे. बार-बार शिकायत करने के बावजूद केवल आश्वासन ही मिलते हैं.  

कभी था रोडवेज डिपो और अब सिर्फ स्टॉपेज

साल 2001 में तत्कालीन कांग्रेस विधायक और परिवहन मंत्री छोगाराम बाकोलिया के प्रयासों से रेवदर में रोडवेज डिपो स्थापित हुआ था. तब यहां से देश के बड़े शहरों के लिए दर्जनों बसें चलती थीं. लेकिन अब स्थिति इतनी खराब है कि डिपो केवल नाम का रह गया है. बसों की कमी और बुकिंग खिड़की की बंदी ने स्थानीय लोगों का भरोसा तोड़ दिया है.  

यात्रियों की मांग, सुधार की जरूरत

रेवदर के लोग रोडवेज सेवाओं में सुधार की मांग कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि बसों की संख्या बढ़े और बुकिंग खिड़की नियमित रूप से खुली रहे. जिम्मेदार अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है, ताकि यात्रियों की परेशानी कम हो सके. 

यह भी पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर खतरा! अचानक धंस गई रोड... गुजर रहे लोग घबरा गए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close