Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. इससे लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा व कहीं-कहीं कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई थी.
चूरू में ठंड का प्रकोप
चूरू में सर्दी का सितम जारी है. रात का तापमान 3 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिले में ओस और हवाओं ने सर्दी को और बढ़ा दिया है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलावा का सहारा ले रहे हैं.
जैसलमेर पर्यटकों को लुभा रहा मौसम
जैसलमेर में सर्दी का सितम जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को आसमान में बादल छाए थे, जिससे दिन का तापमान 2 डिग्री और रात का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ गया है. आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर हाड़कपकपाने वाली सर्दी पड़ने की संभावना है. पर्यटकों के लिहाज से मौसम अभी से अनुकूल बना हुआ है.
जैसा कि पूर्वानुमान किया गया था, आज 22 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। कल 23 दिसंबर से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा व कहीं-कहीं कोहरा छाए रहने की संभावना। pic.twitter.com/LRUbufiNeZ
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) December 22, 2023
चित्तौड़गढ़ में मौसम का मिजाज
चित्तौड़गढ़ में छितराए बादलों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. दिन में गर्मी का अहसास है तो वहीं शाम से लेकर सुबह तक सर्दी बढ़ती हुई महसूस हो रही है. न्यूनतम 11 व अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ जाता है, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाएं चलने लगती हैं और तापमान में गिरावट आ जाती है.
टोंक में मौसम का हाल
टोंक में मौसम साफ है, सुबह ठंड हवाओं के चलते सर्दी का अहसास हो रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री ,अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है. दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ जाता है, लेकिन शाम होते ही फिर से सर्दी बढ़ने लगती है.
धौलपुर में 9 डिग्री तक तापमान
धौलपुर में गलन और सर्दी का दौर जारी है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गलन एवं सर्दी का दौर जारी है, जिसके चलते लोगों को सुबह और शाम के समय गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Bikaner Police: सुसाइड रोकने के लिए बीकानेर पुलिस की पहल, ये हेल्पलाइन करेगी समस्या का हल