विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में उत्तरी बर्फीली हवाओं से ठिठुरी शेखावाटी, घरों में दुबके लोग,जानिए अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस और नागौर में 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, शीतलहर में कमी आने से आम जनजीवन को थोड़ी राहत मिली है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में उत्तरी बर्फीली हवाओं से ठिठुरी शेखावाटी, घरों में दुबके लोग,जानिए अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather ( Meta AI)

Today Rajasthan Weather: राजस्थान में बर्फीली हवाओं का असर लगातार बना हुआ है, जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. विशेष रूप सेशेखावाटी इलाके में सर्दी का सितम जारी है, जहां न्यूनतम तापमान लगभग छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस और नागौर में 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, शीतलहर में कमी आने से आम जनजीवन को थोड़ी राहत मिली है.

न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री कम

मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, लेकिन यह अब भी सामान्य तापमान से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। यानी, भले ही दिन में राहत हो, मगर रात की ठंड अभी भी तीखी है.तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक 32.5 डिग्री सेल्सियस तापमान बाड़मेर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान नागौर में दर्ज हुआ. रिपोर्ट के अनुसार राज्यभर में औसत आर्द्रता 29 से 71 प्रतिशत के बीच रही, जो बदलते मौसम का संकेत दे रही है.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 10.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.5 डिग्री, अलवर में 9.5 डिग्री, जयपुर में 12.3 डिग्री, पिलानी में 9.8 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 11.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.0 डिग्री, बाड़मेर में 13.8 डिग्री, जैसलमेर में 13.8 डिग्री, जोधपुर में 10.9 डिग्री, बीकानेर में 12.8 डिग्री, चूरू में 9.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.7 डिग्री, नागौर में 6.2 डिग्री, जालौर में 8.0 डिग्री, सिरोही में 7.2 डिग्री, करोली में 9.9 डिग्री और दौसा में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

राजस्थान का आगामी दो सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान

राजस्थान में आगामी दो सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पहला सप्ताह में अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा. जिसके चलते उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम रहने के कारण रात में ठंड का असर बढ़ा रहेगा. इसके अलावा दक्षिणी भागों में पूर्वी हवाओं से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी (1-2 डिग्री) हो सकती है. वही दूसरे सप्ताह में अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. उत्तर और पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री कम*रहने के आसार हैं, जिससे सर्दी तेज रहेगी. दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री नीचे दर्ज हो सकता है.

यह भी पढ़ें: SIR के काम को लेकर लेक्चरर को मिला नोटिस, अचानक सीने में हुआ दर्द; अस्पताल में मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close