Supreme Court Essay Competition: सर्वोच्च न्यायालय की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान एवं निम्बंध प्रतियोगिता में बालोतरा जिले की गिडा पंचायत समिति की चिमोणियो की ढ़ाणी कुम्पलिया निवासी दो भाई-बहनो ने प्रथम स्थान हासिल कर पूरे देश में अपने गांव का नाम रोशन किया हैं. गौरतलब रहे के सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने कर्मचारियों के बच्चों के बौद्धिक स्तर को परखने के लिए की रह वर्ष प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत गोरधनराम जांगू निवासी चिमोणियों की ढाणी कुम्पलिया के पुत्र तिलोक चौधरी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं तिलोक की छोटी बहिन वर्षा चौधरी ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने पर भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश, डॉ. धनंजय वाई चंन्द्रचुड़ ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया. तिलोक चौधरी 2022 में भी प्रथम स्थान पर रहे थे. उस समय मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने सम्मानित किया था.
बेटा जज तो बेटी बनना चाहती है IAS
कुम्पलिया निवासी गोरधनराम पुत्र भीखाराम जांगू का चयन सर्वोच्च न्यायालय में हुआ था. जिस पर वो दिल्ली में सीनियर असिस्टेंट पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. गोरधनराम ने अपने पुत्र तिलोक और पुत्री वर्षा का दाखिला दिल्ली की प्रतिष्ठित स्कूल एयरफोर्स बाल भारती में करवाया जिसमें तिलोक चौधरी कक्षा दसवीं का विद्यार्थी है और उनकी बहन वर्षा कक्षा आठवीं की विद्यार्थी हैं. दोनों ही बच्चों की गिनती विद्यालय के उच्च कोटि के विद्यार्थियों में की जाती है. प्रत्येक वर्ष सुप्रीम कोर्ट अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के बौद्धिक स्तर की प्रतियोगिताएं करवाता है. जिसमे शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश स्वयं अपने करकमलों से पुरस्कृत करते हैं. होनहार तिलोक बड़ा होकर जज बनना चाहता है तो वही छोटी बहन वर्षा आईएएस बनने का ख्वाब बुन रही है.
परिवारजनों ने दी बधाई
तिलोक चौधरी और वर्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गांव में भी खुशी की लहर हैं. गांव में परिवार जनों और ग्रामीणों ने दोनो भाई बहनों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- Watch: मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में पूजा करने पहुंचे भजनलाल शर्मा