
Weather Of Rajasthan: राजस्थान में बुधवार को मौसम में थोड़ी करवट ली है, जिससे कई जगह मौसम साफ देखा गया है, लेकिन मारवाड़ और बांसवाड़ा में सर्द हवाओं और कोहरे का दौर खत्म नहीं हुआ है. बुधवार को मौसम विभाग ने पाली जिले में येलो अलर्ट जारी किया था, मंगलवार को दिन भर जिले तेज धुंध छाई रही.
बुधवार की सुबह सर्द हवाओं के प्रकोप से बचने के लिए जगह जगह लोग अलाप का सहारा लेते नजर आए. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोहरे व तेज सर्दी का मौसम फसलों के लिए लाभदायक है. ऐसे में यदि बरसात (मावठ) होता है तो फसलों के लिए वरदान साबित होगा.
वहीं, आदिवासी जिले बांसवाड़ा में अभी भी सर्दी का सितम जारी है, जहां ठंडी हवाओं के साथ ही कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बुधवार को भी कोहरे का असर रहा. आकाश बादलों से ढंका रहा और शीतलहर का जोर रहा. सुबह सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, इससे सर्दी का पारा और लुढ़क गया, जिससे सर्दी के तेवर और तीखे हो गए.
हालांकि प्रतापगढ़ जिले में रोजाना के मुकाबले आज बादल होने की वजह से कोहरा कम रहा, हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर विजिबिलिटी कम रही, रात का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. इधर शीत लहर और कोहरे के प्रभाव को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने विद्यालयों में आगामी 13 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है, लगातार बढ़ रहे कोहरे से फसलों पर पाला पड़ने की भी आशंका है.
वहीं, बूंदी जिले में कोहरे के चलते बुधवार को ऐतिहासिक गढ़ पैलेस धुंध में लिपटा रहा. ओस का पानी बरसात की बूंदों की तरह गिरता रहा और पिछले 24 घंटे में तापमान 2 डिग्री तक नीचे गिर गया है. बुधवार को बूंदी जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री व अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा लगातार सर्दी और गलन से पारा गिर रहा है। कोहरे की वजह से 100 से 200 मीटर दूर तक की ही विजिबिलिटी दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें-वायरल हो रहे 'जय श्री राम' गाने के फैन हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, ये हैं राम भक्ति में डूबे टॉप भजन..