Rajsamand Accident Case: राजस्थान के राजसमंद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां देवगढ़ थाने के कीटो का चौड़ा गांव में खेल रहे 2 साल के मासूम बच्चे को एक जीप ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि यह जीप क्षेत्र में शराब की सप्लाई का काम करती थी. घटना के समय मासूम बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी अनियंत्रित होकर आई जीप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत देवगढ़ अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अधिक बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. ग्रामीणों ने जीप चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि यह जीप क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की सप्लाई का काम करती थी और आए दिन तेज रफ्तार में दौड़ाती थी.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है. मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. लोग इस घटना से बेहद आहत हैं.
ये भी पढ़ें- Video: जैसलमेर में पानी के बाद जोधपुर में बोरवेल उगल रहा है आग, 15 साल पुराने बोरवेल से निकल रही है गैस