
Rajasthan News: राजस्थान सरकार राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0' (इम्पैक्ट वन प्वाइंट ओ) का आयोजन करने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में होने वाले इस आयोजन को ‘निवेश उत्सव' के रूप में मनाया जाएगा. यह भारत में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा, जिसमें राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की जाएगी.
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की प्रगति पर फोकस
इस आयोजन में ‘राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत किए गए एमओयू के क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इसके तहत राज्य में निवेश को धरातल पर उतारने की दिशा में हुई प्रगति को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री लॉन्च करेंगे 3 नई नीतियां
1. राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी 2025
2. राजस्थान टेक्सटाइल एंड एपैरल पॉलिसी 2025
3. राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी 2025
इन नीतियों का उद्देश्य राजस्थान को लॉजिस्टिक्स, कपड़ा और परिधान तथा डिजिटल और संचार प्रौद्योगिकी का हब बनाना है.
निवेशकों के लिए ‘इन्वेस्टर इंटरफेस मोबाइल ऐप' लॉन्च
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवेशकों के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे, जिससे वे ‘राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में किए गए एमओयू की प्रगति ट्रैक कर सकेंगे.
‘राइजिंग राजस्थान' पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 की घोषणा
मुख्यमंत्री 11-12 दिसंबर 2025 को ‘राइजिंग राजस्थान' पार्टनरशिप कॉन्क्लेव के आयोजन की घोषणा करेंगे. इस कॉन्क्लेव का आधिकारिक लोगो भी लॉन्च किया जाएगा. “आइडियाज एंड इम्पैक्ट” थीम पर आधारित यह कॉन्क्लेव सरकार और उद्योग जगत के बीच तालमेल को और मजबूत करेगा.
तेजी से प्रगति करने वाले निवेशकों को मिलेगा सम्मान
मुख्यमंत्री उन निवेशकों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने राज्य में अपने निवेश प्रस्तावों पर उल्लेखनीय प्रगति की है और जिनकी परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. कुछ प्रमुख निवेशक अपने अनुभव साझा करेंगे और राज्य सरकार की नीतियों व पारदर्शी कार्यप्रणाली को लेकर अपने विचार व्यक्त करेंगे.
राजस्थान दिवस समारोह का भव्य समापन
‘राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0' के साथ ही राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताहभर चलने वाले समारोह का समापन होगा. इस दौरान महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, सुशासन महोत्सव, युवा एवं रोजगार महोत्सव तथा सांस्कृतिक महोत्सव जैसे कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए.
35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर
गौरतलब है कि ‘राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. पिछले वर्ष 9-11 दिसंबर के बीच जयपुर में आयोजित इस समिट में राज्य सरकार ने 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए थे.