
Rajasthan News: सीकर के नीमकाथाना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक पिता ने 2 दिन पहले अपनी जुड़वा बेटियों को फर्श पर पटक-पटक कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मासूम बेटियों की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिता ने जुर्म को कबूल करते हुए कहा कि वह दुनिया का सबसे बड़ा कंस है और उसने बहुत गलत काम किया है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. वह बहुत बेकार आदमी है और दुनिया में किसी को मुंह नहीं दिखा सकता. आगे आरोपी अशोक ने कहा कि उसका समय खराब चल रहा है इस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.
बेटा न होने से आरोपी पिता था नाराज
मासूम बेटियों की हत्या की घटना 27 मार्च (गुरुवार) की है, जब नीमकाथाना में पिता अशोक ने अपनी 5 महीने की दो मासूम जुड़वा बेटियों फर्श पर पटकना शुरू किया. वह बेटियों को फर्श पर तब तक पटकता रहा, जब तक दोनों की मौत नहीं हो गई. जानकारी के मुताबिक, 5 महीने पहले उसके दो बेटी हुई, जबकि वह बेटा चाहता था, इसी वजह से अशोक नाराज भी था.
गुरुवार को अस्पताल में दोनों बच्चियों को टीका लगवाकर घर आए, दोपहर करीब 3 बजे रोज की तरह अशोक की पत्नी अनिता सास बनारसी देवी के ताने सुन रही थी- बेटियां दी है, मेरे बेटे का वंश आगे कैसे बढ़ेगा? उस दिन अनीता ने सास को पलटकर जवाब दे दिया.
कलेक्ट्रेट के पास गड्ढे में दफनाया
जिस पर अशोक ने अपनी मां बनारसी देवी के उकसाने पर अनीता को पीट दिया और मासूम जुड़वा बेटियों को बेड से उठाकर फर्श पर पटक कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. बाद में दोनों बेटियों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी अशोक ने दोनों बेटियों को कलेक्ट्रेट के पास जोहड़ में खड्ढा खोद कर दफना दिया.
मृतक बच्चियों के मामा सुनील यादव की सूचना पर रात को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. जहां पर दोनों बच्चियों को दफनाया गया था, उस जगह को सील कर आरोपी पिता को रात को गिरफ्तार किया. अगले दिन पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों के शव को गड्ढे से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया.
यह भी पढ़ें- जयपुर के हॉस्टल में फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या, प्रतियोगी परीक्षा की कर रही थी तैयारी