RPSC Paper Leak: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने राजस्थान में कथित भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले से संबंधित धनशोधन की जांच के सिलसिले में एक और गिरफ्तारी की है. निदेशालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि भूपेन्द्र सारण नाम के व्यक्ति को सोमवार को हिरासत में लिया गया था, और जयपुर स्थित धनशोधन रोकथाम अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act- PMLA) की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को उसे तीन दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया.
एजेंसी के अनुसार भूपेंद्र सारण ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय की प्रतियोगी परीक्षा, 2022 (Senior Teacher Grade-II 2022) के सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र लीक किया. यह परीक्षा आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) द्वारा 21 दिसंबर 2022, 22 दिसंबर 2022 और 24 दिसंबर 2022 को राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कराई जानी थी.
बाबूलाल कटारा और अनिल मीणा पहले ही गिरफ्तार
निदेशालय ने पिछले महीने इस मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने इससे पहले सारण और कटारा की तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली थी. राजस्थान पुलिस ने इस धन शोधन मामले में आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियां दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: RPSC पेपर लीक मामलाः ED ने बाबूलाल कटारा को किया गिरफ्तार, पत्नी और बच्चे के नाम है करोड़ों की संपत्ति