Sachin Pilot News: बहरीन दौरे से लौटते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात में छत्तीसगढ़ फीडबैक, राजस्थान के राजनीतिक मसलों, बाई-इलेक्शन में मिली जीत, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति और सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अभियानों पर चर्चा हुई.
इस मुलाकात के बाद पायलट ओबीसी वर्ग के नेताओं की बैठक में शामिल हुए. बैठक में BK हरिप्रसाद, डॉ. अनिल जयहिंद यादव, सुबासिनी यादव, पूनम प्रभाकर और विजय वेडेटीवार शामिल थे.
OBC Advisory Council की बैठक
दरअसल कांग्रेस ने हाल ही में 24-सदस्यीय OBC Advisory Council बनाने का ऐलान किया था. इस काउन्सिल की पहली बैठक 15 जुलाई 2025 को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. इसके संयोजक (Convener) के रूप में OBC विभाग के प्रमुख डॉ. अनिल “जयहिंद” यादव को नामित किया गया है. सचिन पायलट, बी.के. हरिप्रसाद, सुबासिनी यादव और विजय वेडेटीवार अन्य प्रमुख सदस्य हैं.
इस काउन्सिल का उद्देश्य OBC समुदाय के वोटर्स को पुनः कांग्रेस से जोड़ना, OBC नेतृत्व का विकास करना और पार्टी में OBC प्रतिनिधित्व को मजबूत करना है. बैठक में विशेष रूप से OBC प्रतिनिधियों के मुद्दों और संगठनात्मक गतिविधियों पर जोर दिया गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में धर्मांतरण कानून पर सियासी संग्राम, जोगाराम पटेल के बयान पर डोटासरा का पलटवार