
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में जिला उद्योग केंद्र की ओर से 17 से 26 मार्च तक शहर के जयपुर रोड स्थित अर्बन हाट बाजार में शेखावाटी हस्तशिल्प मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा. मेले का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्प कला और उद्योगों को प्रोत्साहन और उत्पादों का विक्रय करने के लिए प्लेटफार्म देना.
शेखावाटी हस्तशिल्प मेले का विधिवत शुभारंभ सोमवार को शाम 6:00 बजे जिला कलेक्टर करेंगे. मेले को रोचक और उपयोगी बनाने की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता, फोटो गैलरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या सहित कार्यशाला और प्रोत्साहन शिविर का आयोजन भी किया जाएगा.
कई जिलों के हस्तशिल्पी होंगे शामिल
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि सीकर के अर्बन हाट बाजार में 17 से 26 मार्च तक शेखावाटी हास्य सिलत मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्पियों को अपने उत्पादों को विपणन का अवसर प्रदान करना है.
मेले में सीकर, जयपुर, अजमेर, नागौर सहित अन्य जिलों के हस्तशिल्पियों और उद्यमियों द्वारा अपना उत्पादों का विक्रय किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक मेले में 33 स्टॉल बुक हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मेले को रोचक और उपयोगी बनाने की दृष्टि से पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
फोटो गैलरी और संस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन
इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता फोटो गैलरी प्रतियोगिताएं और संस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. मेले में उद्यमियों के लिए एमएसएमई के कार्यशाला और प्रोत्साहन शिविर का आयोजन भी होगा. उन्होंने बताया कि मेले में केवल नव उद्यमियों, बेरोजगारों, विद्यमान उद्यमियों को भी नवीन विभागीय योजनाओं और नीति का लाभ प्राप्त हो सकेगा. शेखावाटी हासिल मेले की तैयारी यह लगभग पूरी हो चुकी है. कल से मेले का विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा सहित अतिथियों की ओर से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर! 62 साल की उम्र में खेला पहला इंटरनेशनल मैच