विज्ञापन

Rajasthan Suicide: "मैं अपनी ज‍िंदगी से जा रहा हूं, इसमें गुरु जी का हाथ है", 12वीं के छात्र ने कर ल‍िया सुसाइड

Rajasthan Suicide: सुसाइड नोट में दो श‍िक्षकों और दो छात्रों का नाम ल‍िखा है, ज‍िन्हें ज‍िम्‍मेदार ठहराया गया है. पर‍िजन और ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके कार्रवाई की मांग की है.  

Rajasthan Suicide: "मैं अपनी ज‍िंदगी से जा रहा हूं, इसमें गुरु जी का हाथ है", 12वीं के छात्र ने कर ल‍िया सुसाइड
प्रेम प्रसंग में 12वीं के छात्र ने सुसाइड कर ल‍िया.

Rajasthan Suicide: टोंक के पचेवर थाना क्षेत्र के बरोल गांव में छात्र ने सुसाइड कर ल‍िया. प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. सुसाइड नोट में दो टीचर और दो छात्रों को ज‍िम्‍मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट में ल‍िखा क‍ि मेरी मौत के ज‍िम्‍मेदार को सजा जरूर म‍िले. हंगामा कर रहे पर‍िजनों को पुल‍िस ने कार्रवाई आश्‍वासन द‍िया. इसके बाद पर‍िजन शव का पोस्‍टमार्टम कराने के ल‍िए राजी हुए. 

12वीं क्‍लास में पढ़ता था छात्र  

छात्र अभिषेक वैष्णव 12वीं क्‍लास में पढ़ता था. उसका शव गांव के पास स्थित एक खेत में नीम के पेड़ पर लटक रहा था. छात्र अभिषेक के पैंट की जेब में नोट बुक के पन्ने पर 7  लाइन में ल‍िखा हुआ सुसाइड नोट म‍िला. उसने आत्महत्या का कारण और प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों और छात्रों के नाम लिखे थे.छात्र अभिषेक राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरोल में पढ़ता था. आरोपी भी इसी स्‍कूल में श‍िक्षक हैं. 

मुआवजे की मांग पर कई घंटे तक अड़े रहे परिजन

परिजन ने सुसाइड नोट में ल‍िखे शिक्षक किशन चौधरी, गणेश चौधरी और दोनों छात्रों मुकेश व रतन रोलानिया की गिरफ्तारी और एक करोड़ मुआवजे की मांग रखते हुए पोस्टमार्टम कराये जाने से इंकार कर दिया. परिजन और कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि इस विद्यालय में पहले भी छात्र-छात्राओं से जुड़े कई मामलों को लेकर शिक्षकों से शिकायत की गयी थी. लेकिन वे कार्रवाई की जगह अभिभावकों को ही धमकी दिया करते थे. 

अभिषेक ने यह लिखा सुसाइड नोट में लिखा

मैं मेरी जिंदगी से जा रहा हूं, मेरे को परेशान कर दिया है, और इसमें स्कूल के गुरुजी का और मुकेश रोलानियां और रतन रोलानियां का हाथ है. गुरुजी का नाम किशन चौधरी बायूंदा, गणेश चौधरी कैरिया है, इनको सजा होनी चाहिए. मेरा फोन मुकेश रोलानियां, रतन रोलानियां के पास है.मैं....से प्यार करता था, इनको सजा होनी चाहिए.

पुलिस करायेगी सुसाइड नोट की जांच

सीओ मालपुरा आशिष प्रजापत ने बताया कि परिजन क‍ि श‍िकायत पर पचेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. डीएसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में पूरी जांच करके कार्रवाई करेगी. पुलिस ने अभिषेक वैष्णव के पास मिले सुसाइड नोट को कब्ज़े में ले ल‍िया है. उसकी पूरी जांच की बात भी कही है. पुलिस यह भी जांच करेगी कि जिस लड़की, शिक्षकों और छात्रों के नाम लिखे गये, उनकी इस आत्महत्या प्रकरण में क्या क्या भूमिका रही है. 

खेत में पेड़ पर लटकते हुए म‍िली लाश 

पचेवर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.  परिजन उचित कार्रवाई के आश्वासन देने पर मान गए हैं. पचेवर थाना क्षेत्र के बरोल निवासी अभिषेक वैष्णव (16) पुत्र श्याम लाल स्वामी गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा बारहवीं में पढ़ता था. वह शुक्रवार शाम को स्कूल से घर आने के बाद बिना परिजन को बताए गांव से करीब एक किमी दूर खेतों में चला गया.  इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और उसके परिजनों को दी. बाद में परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को उतारा. 

एक करोड़ रुपए और नौकरी पर राजी हुए पर‍िजन 

पुलिस शव को मालपुरा अस्पताल ले गई.  जहां शनिवार सुबह उसका पोस्टमॉर्टम किया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने, एक करोड़ सहायता राशि देने, एक मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करने दिया. दोपहर करीब दो बजे दोनों पक्ष में सहमति बनी. 

यह भी पढ़ें: 4 थानों की फोर्स के प्रोटेक्शन में दलित दूल्हे की निकली बारात, घोड़ी पर नहीं बैठने की दी थी धमकी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close