विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2024

Summer Special Train: गर्मी छुट्टी के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, बिहार, यूपी, राजस्थान, गुजरात जाने में नहीं होगी परेशानी

Summer Special Train: इस साल गर्मी छुट्टी के समय कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. समर स्पेशल ट्रेनें कई राज्यों से होकर गुजरेगी. ऐसे में इन राज्यों के लोगों को यात्रा में सहुलियत मिलेगी.

Summer Special Train: गर्मी छुट्टी के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, बिहार, यूपी, राजस्थान, गुजरात जाने में नहीं होगी परेशानी
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Summer Special Train: गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में काफी बढ़ जाती है. रोजी-रोजगार के लिए बाहर रह रहे लोग बड़ी संख्या में इस दौरान अपने परिवार के साथ घर जाते हैं. ऐसे में गर्मी छुट्टी के समय ट्रेनों की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे हर साल समर स्पेशन ट्रेनें चलाती है. इस साल भी गर्मी छुट्टी के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. समर स्पेशल ट्रेनें कई राज्यों से होकर गुजरेगी. ऐसे में इन राज्यों के लोगों को यात्रा में सहुलियत मिलेगी.  

दरअसल आगामी गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ रेलवे राजस्थान में समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. यह ट्रेनें प्रदेश के अनेक बड़े शहरों और जिलों से होकर गुजरेगी, जिससे यात्रियों को भारी राहत मिलेगी. 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गर्मियों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए उदयपुर-पटना-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, मालदा टाउन-खातीपुरा-मालदा टाउन व बाडमेर-साबरमती-बाडमेर (2 जोडी)  साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है. 


इन स्टेशनों से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

1. 09651/09652,  उदयपुर-पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 

गाड़ी संख्या 09651, उदयपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 26.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652, पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) पटना से गुरूवार को   06.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी. 

2. 09623/09624,  उदयपुर-कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 

गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 25.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी. 

3. 09653/09654,  अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 

गाड़ी संख्या 09653, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.04.24 से 29.06.24 तक (10 ट्रिप) अजमेर से शनिवार को 17.50 बजे रवाना होकर रविवार को 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09654, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.24 से 30.06.24 तक (10 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से रविवार को 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.50 बजे अजमेर पहुंचेगी. 

4. 03409/03410,  मालदा टाउन-खातीपुरा-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 

गाड़ी संख्या 03409, मालदा टाउन-खातीपुरा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 30.05.24 तक (6 ट्रिप) मालदा टाउन से गुरूवार को 19.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 18.50 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03410, खातीपुरा-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.04.24 से 31.05.24 तक (6 ट्रिप) खातीपुरा से षुक्रवार को 21.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 20.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. 

5. 04819/04820,  बाड़मेर-साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 

गाड़ी संख्या 04819, बाड़मेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 25.06.24 तक (10 ट्रिप) बाडमेर से मंगलवार को 13.00 बजे रवाना होकर 22.35 बजे साबरमती पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04820, साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 25.06.24 तक (10 ट्रिप) साबरमती से मंगलवार को 23.45 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.30 बजे बाडमेर पहुंचेगी. 

6. 04817/04818,  बाड़मेर-साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 04817, बाड़मेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.24 से 30.06.24 तक (10 ट्रिप) बाडमेर से रविवार को 21.30 बजे रवाना होकर सोमवार 07.15 बजे साबरमती पहुंचेगी. इसी प्रकार 04818, बाडमेर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.24 से 30.06.24 तक (10 ट्रिप) साबरमती से सोमवार को 08.15 बजे रवाना होकर 17.55 बजे बाडमेर पहुंचेगी.

7. 09523/09524,  ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 


गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 25.06.24 तक (10 ट्रिप) ओखा से मंगलवार को 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवा दिनांक 24.04.24 से 26.06.24 तक (10 ट्रिप) पटना से बुधवार को 13.20 बजे रवाना होकर गुरूवार को 15.50 बजे ओखा पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में द्वारका, खामभलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, महेसाना, उंझा, सिद्वपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगांव व दिल्ली केंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी. 

8. 09489/09490,  साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल रेलसेवा 

गाड़ी संख्या 09489, साबरमती-गोरखपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को (1 ट्रिप) साबरमती से 18.10 बजे रवाना होकर अगले दिन को 23.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09490, गोरखपुर-साबरमती स्पेषल रेलसेवा दिनांक 21.04.24 को (10 ट्रिप) गोरखपुर 02.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.30 बजे साबरमती पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूण्डला, कानपुर सैन्ट्रल, लखनऊ, अयोध्या, मानकपुर व बस्ती स्टेषनों पर ठहराव करेगी. 

9. 09809/09810,  भगत की कोठी-सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 

गाड़ी संख्या 09809, भगत की कोठी-सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.04.24 व 27.04.24 को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से 05.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 23.30 बजे सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09810, सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 व 29.04.24 को (2 ट्रिप) सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू से 1630 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, लोनावाला, पूणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, घाटप्रभा, बेलगावी, धारवाड, हुबली, हावरि, रानी बेन्नूर, दान्णगेरे, बिरूर, अर्सिकेरे, टिपटूर व टूमकूर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

यह भी पढ़ें - वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी आप कर सकते हैं वोटिंग, बस करना होगा ये काम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Summer Special Train: गर्मी छुट्टी के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, बिहार, यूपी, राजस्थान, गुजरात जाने में नहीं होगी परेशानी
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close