Rajasthan News: राजस्थान में अलवर जिले के डहरा कस्बे में स्थित राजस्थान ग्रामीण बड़ौदा बैंक में चोरी का मामला सामने आया है. शनिवार की रात को बैंक के पीछे बनी खिड़की को तोड़कर चोर बैंक में घुस गए. इसके बाद चोरों ने सभी रैक खोली और आखिरी में तिजोरी तक पहुंच गए. चोरों ने ग्राहकों के लॉकर तोड़ दिए और तिजोरी को काट दिया. साथ ही चोर बैंक की तिजोरी में रखे एक लाख सत्तर हजार रुपए उड़ा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई और जांच शुरू कर दी है. चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी छत की तरफ घुमा दिया और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन को भी उखाड़ कर ले गए.
ग्राइंडर मशीन से काटी तिजोरी
राजस्थान ग्रामीण बड़ौदा बैंक विजय मंदिर थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. शनिवार की रात अज्ञात बदमाश बैंक के बाहर का जंगला तोड़कर बैंक में घुस गए. चोरों ने पहले ग्राहकों के लोकर तोड़े, उसके बाद ग्राइंडर मशीन से तिजोरी को काटकर पैसे निकाल लिए. चोरों ने करीब सात तालों को मशीन से काट डाला. बैंक में चोरी की सूचना गांव के सरपंच भीम सिंह ने बैंक प्रबंधक और पुलिस को दी. एक साल पहले भी इसी बैंक में चोरी का प्रयास हुआ था, लेकिन चोर सफल नहीं हुए.
'बैंक का सायरन था खराब'
थाना प्रभारी शिव दयाल ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. जल्दी ही अपराधी हिरासत में होंगे. साथ ही थाना प्रभारी ने बताया, "बैंक का सायरन खराब था, जिससे पुलिस को चोरी की घटना का पता नहीं चला. अंदर लगे कैमरे ऊपर छत की ओर घुमा गए. जिससे चोरों की पहचान करने में पुलिस को बहुत मुश्किल हो रही है." शिव दयाल ने बताया कि जिस बिल्डिंग में बैंक चल रहा है. वह कमजोर हो गई है. इस इलाके में रात को बहुत कम लाइट आती है. बैंक के बाहर बड़े-बड़े पेड़ भी हैं.
यह भी पढे- जोधपुर में 2 साल की बच्ची से रेप, मंदिर के पास बेहोशी की हालत में मिली