सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में स्थित खाटू श्याम धाम की प्रसिद्धि चहुँ ओर फैल रही है. साथ ही खाटू श्यामजी कस्बे में बाबा श्याम की नगरी में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. तो वहीं जेब कटने व चोरी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं.
जेब तराशी के मामले पर रोक लगाने के मकसद से खाटू श्याम जी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के आरोपी नई दिल्ली निवासी शिवम शर्मा से 14 चोरी किये हुए मोबाइल बरामद किये है. साथ ही उसे पवित्र श्याम कुण्ड से गिरफ्तार कर लिया है.
थानाधिकारी हेमराज मीणा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बाबा श्याम के दरबार में एकादशी पर श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं के जेब तराशी की शिकायत आने पर थाने की स्पेशल टीम, बीट कांस्टेबल देवीलाल व कांस्टेबल दिनेश द्वारा आरोपी शिवम शर्मा निवासी नई दिल्ली के पास एक बैग से श्रद्धालुओं के 14 चोरी किये हुए मोबाइल प्राप्त हुए.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक ही दिन में 14 मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके साथ ही थानाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस भीड़ में अपनी कीमती सामान, सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल का ध्यान रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर पुलिस थाने में सूचित करें. वही दो श्याम श्रद्धालुओं को डिप्टी महावीर सिंह और थानाधिकारी हेमराज सिंह ने फोन कर थाने बुलाकर उनके मोबाइल वापस लौटाए.