विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

जयपुर फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता पहुंचा

जयपुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर तैनात है.

जयपुर फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता पहुंचा
जयपुर फैमली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी म‍िलने पर पहुंची फोर्स.

Rajasthan: जयपुर फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मि‍ली है. बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. धमकी में लिखा गया है क‍ि कोर्ट को दोपहर 2 बजे तक उड़ाया जाएगा.  मेल सामने आते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. बनीपार्क और ज्योति नगर की फैमिली कोर्ट को खाली करा द‍िया गया है. कोर्ट परिसर और आसपास की पूरी इलाके की सघन तलाशी की जा रही है. 

सुबह साढ़े 8 बजे म‍िली जानकारी 

शुक्रवार (30 मई) सुबह सवा 8 बजे मेल देखा तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. आमजन को कोर्ट परिसर के पास जाने से रोक द‍िया गया. पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. इससे पहले भी जयपुर में कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. 

29 मई को सुबह ही आया था मेल 

जयपुर मेट्रो कोर्ट (प्रथम) के जज पवन कुमार ने पुल‍िस कम‍िश्‍नर को धमकी भरे ई-मेल की सूचना दी. उन्होंने बताया क‍ि 29 मई को सुबह 4.49 बजे मेल आया. लेक‍िन, कोर्ट बंद होने के कारण 30 मई को सुबह करीब सवा 8 बजे ई-मेल के बारे में जानकारी हुई.

SMS स्‍टेड‍ियम को भी म‍िल चुकी धमकी

पहले भी जयपुर में एसएमएस स्‍टेड‍ियम और मेट्रो स्‍टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल आए थे. जब जांच हुई तो ये अफवाह न‍िकली थी. 16 द‍िन पहले भी  24 घंटे में एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की दो बार धमकी मिल चुकी है.

इससे पहले 8, 12 और 13 मई को सवाई मानस‍िंंह स्‍टेड‍ियम को बम से उड़ाने की धमकी म‍िली थी. 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी म‍िली थी. जयपुर मेट्रो की मेल आईडी पर ईमेल म‍िला था. इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन दोनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. लेकिन, जांच में कुछ नहीं मिला था. 

  यह भी पढ़ें: नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े के मामले में जोधपुर पहुंची CBI की टीम, आयुर्वेद विश्वविद्यालय में छात्रों से पूछताछ जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close