
Jaipur SBI Bank Loot: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक SBI Bank लूट की योजना बनायी जा रही थी. इसके लिए अपराधियों ने एक दुकान से लेकर बैंक तक सुरंग भी खोद डाले. हालांकि, अपराधी वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही इसका खुलासा हो गया. पुलिस को अचानक से इस बारे में जानकारी मिली. तब पुलिस ने सुरंग की तफ्तीश की.
छह महीने से खोदा जा रहा था सुरंग
राजधानी जयपुर में एसबीआई बैंक लूट का असफल प्रयास किया गया. अपराधी छह महीने से सुरंग खोदकर बैंक लूटने की योजना बना रहे थे. अपराधियों ने करीब 315 मीटर लंबी सुरंग खोद डाली दी. लेकिन 23 जनवरी को को एक ट्रक ने इस लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस दुकान से सुरंग खोदी जा रही थी वह दुकान पिछले 6 महीने से बंद थी. इस वजह से किसी को भनक तक नहीं लगी.

ट्रक से हुआ योजना का खुलासा
दरअसल, एसबआई बैंक के ठीक पीछे सब्जी मंडी है. जहां एक दुकान करीब छह महीने से बंद थी. अपराधियों ने इसी दुकान के अंदर से बैंक तक सुरंग खोदकर लूट की योजना बनायी. अपराधियों ने 315 मीटर तक सुरंग खोद दी थी. लेकिन मंगलवार की सुबह एक प्याज लदा ट्रक मंडी पहुंचा तो वह ट्रक सुरंग के ऊपर ही लगा. जिससे जमीन धंसने लगी. जब ट्रक वहां से हटी तो लोगों को सुरंग दिखी. इसे देखते ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और पुलिस के दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू हुई.
डीएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि इस घटना में कई लोग शामिल थे, सबकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि क्या ये पेशेवर अपराधी हैं? और इन्होंने किस तरीके से वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के खुशखबरी, जल्द ही इन पदों पर भर्ती निकालेगी राजस्थान सरकार