विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

Jaipur Traffic Advisory: राजस्थान में शपथ ग्रहण को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें

शनिवार शाम 3.15 मिनट से राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. वीआईपी मूवमेंट को लेकर इस दिन यातायात गतिविधियों को लेकर जयपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है.

Jaipur Traffic Advisory: राजस्थान में शपथ ग्रहण को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur Traffic Advisory: राजस्थान में भाजपा की नई सरकार के कैबिनेट विस्तार पर जारी सस्पेंस अब समाप्त हो गई है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कैबिनेट का विस्तार कल यानी की 30 दिसंबर को होगा. शनिवार शाम 3.15 मिनट से राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. वीआईपी मूवमेंट को लेकर इस दिन यातायात गतिविधियों को लेकर जयपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है.

यहां खड़ी नहीं कर सकेंगे वाहन-

• राजभवन गेट नं० 1 से राजभवन चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेगी.

• येलो पासधारकों का प्रवेश राजभवन में गेट नं० 1 से रहेगा. वाहन गेट नं० 1 पर छोड़ कर निर्धारित पार्किग स्थल सी.एम. हाउस के सामने एवं सी.एम. हाउस के सामने से पानी की टंकी तक दोनो तरफ एक लेन में व अन्य स्थानो पर पार्क हो सकेंगे.

• गेट नं0 2 से पिंक, सफेद पासधारी वाहन प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

• राजभवन चौराहा से मजदुर नगर तिराहा तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग नहीं होगी.

• मिडियाकर्मी राजभवन गेट नं0 4 से प्रवेश करेंगे. वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे.

• आमजन के वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल मेट्रो स्टेशन से सोडला की तरफ एक लेन में पार्किंग, नाटाणियों का चौराहा से पी.डब्लू.डी. कार्यालय तक हो सकेगी.

कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किग स्थल-

• स्कूल ग्राउण्ड में पार्किग, सी.एम. हाउस के पास खाली जगह पर पार्किग, सी.एम. हाउस से पानी की टंकी तक दोनो तरफ एक लेन में पार्किंग, जैकब रोड पर पार्किग, रामनगर से राजभवन चौराहा तक एक लेन में पार्किंग मेट्रो स्टेशन से सोडला की तरफ एक लेन में पार्किग, नाटाणियों का चौराहा से पी.डब्लू.डी. कार्यालय तक पार्किंग

• मजदूर नगर तिराहा से राजभवन चौराहा की तरफ, रामनगर तिराहा से राजभवन चौराहा की तरफ, राममन्दिर से राजभवन चौराहा की तरफ, नाटाणियों का चौराहा से सिविल लाइन फाटक की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Live: राजस्थान में भजन लाल सरकार का कैबिनेट विस्तार कल, सामने आई संभावित मंत्रियों की लिस्ट, देखें कौन-कौन शामिल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close