
ASP Kaan Singh Bhati: परिवार और पुलिस प्रशासन द्वारा बांसवाड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी की सेवानिवृत्ति को लेकर तैयारी की जा रही थी कि तभी सेवानिवृति से महज दो दिन पूर्व सरकार ने जोधपुर ट्रांसफर कर दिया. यह घटनाक्रम आज पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
थानाधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट चर्चा में आए थे भाटी
राज्य सरकार ने बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह का ट्रांसफर 11 दिन पूर्व बालोतरा जिले में किया था और सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रवाला का ट्रांसफर बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया था. एस पी अभिजीत सिंह तो रिलीव हो गए, लेकिन नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रवाला चार्ज नहीं ले सके
सेवानिवृत्ति से दो दिन पहले हुआ भाटी का ट्रांसफर
29 फरवरी यानि कल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी की सेवानिवृत्ति का दिन है. अब उन्हें दो दिन के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जोधपुर में चार्ज लेना है. सरकार ने 27 फरवरी शाम को भाटी को जोधपुर ट्रांसफर किया है, जिसकी दूरी बांसवाड़ा से जोधपुर की दूरी 400 किमी से अधिक है.
अब चर्चा का विषय बना हुआ है सरकार का आदेश
जोधपुर ट्रांसफर किए गए एएसपी भाटी बुधवार देर शाम या गुरुवार सुबह चार्ज ग्रहण करेंगे और शाम को ही उनको सेवानिवृत होने पर विदाई दी जाएगी. सेवानिवृत्त से महज दो दिन पूर्व भाटी का ट्रांसफर जोधुपर क्यों किया गया, अब यह अब चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि ट्रांसफर लिस्ट में किसी तरह का उल्लेख नहीं किया गया है.