विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2023

SDRF टीम का अनोखा रेस्क्यू, 90 फिट गहरे कुएं में फंसे नंदी को जिंदा निकाला

मामला टोंक में सवाईमाधोपुर रोड के पास एक कुएं में बीती रात का है, 90 फिट गहरे कुएं में सांड के गिरने की सूचना टोंक पुलिस को मिली थी.

SDRF टीम का अनोखा रेस्क्यू, 90 फिट गहरे कुएं में फंसे नंदी को जिंदा निकाला
SDRF टीम ने रेस्क्यू कर नंदी को कुएं से निकाला बाहर

बचाव और राहत के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाली राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ- SDRF) की टीम ने टोंक में कुएं से एक नंदी (सांड) को सुरक्षित बाहर निकाला है. अजमेर से टोंक पंहुचकर पानी के 90 फिट कुएं में गिरे नंदी को अथक प्रयासों से एक सकरें कुएं से कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा बाहर निकालने में सफलता हासिल की.

मामला टोंक में सवाईमाधोपुर रोड के पास एक कुएं में बीती रात का है, 90 फिट गहरे कुएं में सांड के गिरने की सूचना टोंक पुलिस को मिली थी.

नंदी गिर जाने की सूचना पर अजमेर से टोंक पंहुची SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सांड को बाहर निकाला.

सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन ने  मोके पर पहुंचे कुआं गहरा ओर सकरा होने के कारण अजमेर में SDRF टीम को इसकी सूचना दी गई वह सोमवार की सुबह अजमेर से चलकर SDRF की टीम ओर सिविल डिफेन्स टीम मौके पर पहुंची और कुएं में रस्सी और क्रेन की सहायता से सांड को जिंदा बाहर निकाला गया. 

कुएं से नंदी को बाहर निकालती एसडीआरएफ टीम

कुएं से नंदी को बाहर निकालती एसडीआरएफ टीम

हालांकि अधिक गहराई से गिरने के कारण सांड घायल भी हुआ है, जिसे रेस्क्यू के बाद उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया. इस पूरे अभियान में टोंक शहर कोतवाल जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने टीम ने सामाजिक सरोकार निभाया ओर रेस्क्यू से लेकर पशु चिकित्सालय तक नंदी को पंहुचाने और इलाज की जिम्मेदारी का निर्वहन किया.

यह भी पढ़ें-  टोंक में बालक की हत्या कर कुए में लटकाया, ग्रामीणों में आक्रोश, शव लेने से किया इंकार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close