Salumber MLA Amrit Lal Meena: उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक अमृतलाल मीणा का आज सुबह निधन हो गया . मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी. मीणा 65 साल के थे. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण राजस्थान के बड़े नेताओं में माना जाता था .मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी ट्वीट करके उन्हें श्रृद्धांजलि दी है .
पंचायत समिति सदस्य से तीन बार के विधायक तक
अमृतलाल मीणा का सियासी सफर करीब 20 साल चला. 2004 में पंचायत समिति सदस्य से शुरु हुआ उनका सफर आज थम गया. मीणा का जन्म सलंबूर जिले के छोटे से गांव लालपुरिया में साल 1959 में उनका जन्म हुआ था. उन्होंने अपना पहला चुनाव साल 2004 में लड़ा, जहां उन्होंने पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी. उसके बाद साल 2007-10 तक वो जिला परिषद उदयपुर के सदस्य भी रहे और साल 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता बने.
अत्यन्त दुःखद!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 8, 2024
सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं।
यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी… pic.twitter.com/CX9rz0FU7f
पहली बार 2013 में बने विधायक
तीन साल बाद जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव आये तो पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें विधायकी का टिकट दिया. और यूं साल 2013 में वो पहली बार सलूंबर से विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार बसंती देवी मीणा को हराया था. उसके बाद उनका सफर थमा नहीं और 2018 और 2023 में कांग्रेस के दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे थे.
अमृतलाल राजस्थान विधानसभा में प्राक्कलन समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति,विशेषाधिकार समिति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्य भी रहे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में भाजपा के विधायक का हुआ निधन, हार्ट अटैक बताई जा रही है वजह