चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स का आगाज अधिकारिक तौर पर 23 सितंबर को होना है, लेकिन उससे पहले ही कई खेलों के क्वालीफायर मुकाबले हो शुरु हो चुके हैं. एशियन गेम्स में गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला मलेशिया से था. मलेशिया के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और रैंकिंग में मलेशिया से आगे भारत इसी के आधार पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुआ.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब अपना अगला मुकाबला 24 सितंबर को खेलेगी. टीम इंडिया सेमीफाइनल में चौथे क्वालीफायर की विजेता से खेलेगी. वहीं इस मैच में भारतीय टीम के लिए लेडी सहवाग ने 39 गेंदों पर 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान शेफाली ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
दरअसल, शेफाली वर्मा एशियन गेम्स में अर्द्धशतक जड़ने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. इसके अलावा शेफाली टी-20 इंटरनेशनल में 50 छक्के लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गई हैं. शेफाली ने मलेशिया के खिलाफ 31 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था. शेफाली छक्के के साथ अपने अर्द्धशतक पर पहुंची.
Shafali Verma became the first Indian to score a fifty in Asian Games history.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2023
- Shafali created history in China...!!!!! pic.twitter.com/V1ISHSQ0u7
Well played, Shafali Verma...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2023
67 in 39 balls with 4 fours and 5 sixes. She becomes the youngest ever in T20is to smash 50 sixes - a quality show against Malaysia by Shafali. pic.twitter.com/qEdkMclDRP
बात अगर मुकाबले की करें तो मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. भारतीय टीम के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. हालांकि, मैच बारिश से प्रभावित रहा. इस मैच में 5 ओवर के बाद बारिश विलेन बनकर सामने आई थी.
बारिश के चलते इसके बाद मैच 15-15 ओवर का किया गया. इसके बाद भारत के लिए शेफाली वर्मा ने तेजी से रन बटोरने शुरु किए. भारतीय टीम ने 10वें ओवर के अंदर ही 100 रनों का स्कोर पार कर लिया था. हालंकि, शेफाली 67 के स्कोर पर आउट हुई. भारतीय टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. भारत के लिए शेफाली के अलावा जेमिमा ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली. स्मृति मंधाना 27 बना बनाने में सफल हुईं तो रिचा घोष ने 21 रनों का योगदान दिया.
भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम ने सिर्फ दो ही गेंद खेले, जिसके बाद एक बार फिर बारिश विलेन बनकर सामने आई. बारिश के चलते इसके बाद मैच रद्द किया गया.
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: महिला क्रिकेट टीम शुरु करेगी अपना अभियान, जाने कैसे देख सकते हैं लाइव, क्या है पूरा शेड्यूल