AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 59 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया. ट्रेविस हेड वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के डेब्यू में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हेड 109 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में ट्रेविस हेड ने 67 गेंद पर 109 रन की पारी खेली, अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाने में सफलता हासिल की.
गौरतलब है वर्ल्ड कप के शुरूआत में चोटिल होने के कारण हेड टीम से बाहर थे. लेकिन फिट होकर हेड ने टीम में वापसी की और अपने पहले ही वर्ल्ड कप के मैच में 109 रन बनाकर इतिहास रच दिया. ट्रेविस हेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
Travis Head's SR 115.41 is the highest in ODI history for an opening batter. A century off 59 balls today after a return from injury. No wonder Australia were desperate to have him in the team so much so that they played half of the WC with just 14 players in the squad.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 28, 2023
ट्रेविस हेड को फिलिप्स ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. मैच में वॉर्नर के साथ मिलकर हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी थी. वॉर्नर 81 रन बनाकर फिलिप्स का ही शिकार बने थे. वॉर्नर ने अपनी पारी में 65 गेंद का सामना किया था. डेविड ने अपनी 81 रन की पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाने में सफल रहे थे.
ये भी पढ़ें-Pak vs SA: केशव महाराज के चौके ने तोड़ी पाकिस्तान की उम्मीदें, रोमांचक मुकाबले में जीता दक्षिण अफ्रीका