Shooters Avani Lekhara, Mona Agarwal qualify for the Final: पेरिस में हो रहे पैरा ओलंपिक में जयपुर की अवनि लखेरा और मोना अग्रवाल 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग के फाइनल में पहुंच गई हैं. जयपुर की दोनों शूटर अब फाइनल में पदक के लिए निशाना लगाएंगी. दोनों के फाइनल में पहुंचने के बाद अब पदक की संभावना बढ़ गई है.
10 मीटर एयर रायफल शूटिंग मुकाबले में अवनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अवनी को 625.8 पॉइंट्स मिले हैं. जबकि मोना अग्रवाल 623.1अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रहीं. फाइनल के लिए कुल आठ शूटर मैदान में हैं.
2020 पैरा ओलंपिक में अवनी ने जीते थे गोल्ड और ब्रॉन्ज
अवनी लेखरा शूटिंग में अब जाना पहचाना नाम हैं. 2020 पैरा ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड और ब्रॉन्ज दोनों जीता. वे भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली पहली महिला एथलीट बनीं थीं. इस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर उन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनने का कीर्तिमान बनाया. इसके बाद भी वे पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता.
🇮🇳 Result Update: #ParaShooting🔫 Women's R2 10m Air Rifle SH1 Qualification👇
— SAI Media (@Media_SAI) August 30, 2024
Star para shooters @AvaniLekhara & Mona Agarwal put up excellent performances in the Qualification round at #ParisParalympics2024.
Avani finished second with a total score of 625.8 and Mona finished… pic.twitter.com/396k7DDlYt
उनके प्रदर्शन में निरंतरता है. इसलिए उनसे भारत को बड़ी उम्मीदें हैं. जयपुर की रहने वाली अवनी आज 10 मीटर एयर रायफल स्टैंडिंग में अब फाइनल में निशाना लगाएंगी.अवनी लेखरा शूटिंग में अब जाना पहचाना नाम हैं.