Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में बोकडसेल गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमिका के बुलावे पर अहमदाबाद से तीन दोस्त कार लेकर रात में आए, लेकिन गांव पहुंचते ही प्रेमिका के परिजनों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में कार क्षतिग्रस्त हो गई और जान बचाने के लिए युवक व उसके दोस्त मौके से भाग गए .