जयपुर (Jaipur) में सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है. गली-मोहल्लों में कचरे के ढेर और दुर्गंध से लोग परेशान हैं. तीन दिन से हड़ताल कर रहे करीब 8,000 सफाई कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया है. नगर निगम प्रशासन का कहना है कि वैकल्पिक सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हालात चिंताजनक हैं. मच्छरों और मक्खियों की बढ़ती संख्या से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. हड़ताल का कारण ईएसआई और पीएफ दस्तावेजों की मांग बताई जा रही है.