राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विराटनगर के एक सरकारी स्कूल का अचानक निरीक्षण किया। इस औचक दौरे के दौरान 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। साथ ही, स्कूल में अब तक खेल सामग्री और किताबों का वितरण भी नहीं किया गया था, जिस पर शिक्षा मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए मदन दिलावर ने तुरंत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।