Jaisalmer News: अगर मेघा गांव में मिले ये अवशेष डायनासोर के साबित होते हैं तो यह जैसलमेर में डायनासोर जीवाश्मों की पाँचवीं खोज होगी. फिलहाल झील क्षेत्र को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है और वैज्ञानिकों की टीम के आने तक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. #jaisalmer #dinosaur #rajasthannews #ndtvrajasthan #breakingnews