जोधपुर (Jodhpur) धीरे धीरे अब शिक्षा के हब के रूप में स्थापित हो रहा है. प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (Narayan Vyas University) में छात्रों के अंदर की कला को नया प्लेटफॉर्म (New Platform) उपलब्ध कराया जा रहा है. इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और शोध के अलावा कला के छात्रों के लिए भी अवसर खोले गए हैं. छात्रों को अनुभवी रंगकर्मियों और शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता है. यहाँ पर पढ़ाई करने वाले छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. यूनिवर्सिटी (University) के थिएटर ग्रुप से सिर्फ कला ही नहीं बल्कि दूसरी स्ट्रीम के छात्र भी जुड़े हैं. यूनिवर्सिटी के इस पहल से हर विषय के छात्र उत्साहित होते हैं. एनडीटीवी (NDTV) की टीम व्यास विश्वविद्यालय के थिएटर सेल पहुँची है और हमारी टीम ने निदेशक और छात्रों से भी खास बातचीत की. जानिए पूरा मामला