गर्ल्स हॉस्टल के पास शराब के ठेके, BAP विधायक मीणा का बड़ा एक्शन

  • 3:43
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2025

Aspur MLA Umesh Meena locked the liquor shop: आसपुर (Dungarpur) में बीएपी विधायक (BAP MLA) ने फूटी तलाई स्थित सरकारी शराब ठेके पर ताला लगाकर वेल्डिंग करवा दी. उनका कहना है कि गर्ल्स हॉस्टल के पास यह ठेका अवैध हैं. उनके साथ गांव के कई लोग और समर्थक पहुंचे और ठेके के सामने विरोध जताया. उनका कहना है कि यहां अक्सर ही शराबी हंगामा करते हैं. विधायक के तालाबंदी के बाद आबकारी अधिकारी ने ताला खुलवाकर ठेका फिर से शुरू करवा दिया. #BAP #rajkumarroat #rajkumarroatnews #umeshmeena #liquidsort #breakingnews #dungarpur

संबंधित वीडियो