राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान 2024-25 की राज्य स्तरीय शुरुआत की। इस अभियान के तहत, किसानों को प्राकृतिक आपदा और फसल खराब होने की स्थिति में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। पंत कृषि भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियाँ वितरित की गईं।