Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भारत में निवासरत पाकिस्तान नागरिकों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि ऐसे पाक नागरिक जो लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) पर भारत में रह रहे हैं, उन्हें देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं है. पिछले तीन दिनों में 362 पाकिस्तान नागरिकों के एलटीवी आवेदन स्वीकार किए गए हैं. इस निर्णय के बाद जोधपुर में सीआईडी ऑफिस (विदेशी पंजीयन कार्यालय) के बाहर सुबह से ही पाक विस्थापित हिंदुओं की भीड़ देखने को मिली, जो भारत सरकार का धन्यवाद करते नजर आए. #PahalgamTerrorAttack #JammuKashmir #TerrorAttacks #Pahalgam #AttariBorder #AttariWagahBorder #Pakistan #AmitShah #PMModi #NIA #PahalgamTerrorAttackNews #TopNews #LatestUpdates