प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा से स्वदेशी 4G नेटवर्क का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस खास अवसर पर देश भर में 92,000 से अधिक टावरों का उद्घाटन किया गया, जिससे डिजिटल इंडिया को नई गति मिलेगी। जयपुर के सीतापुरा स्थित जेसीसी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की और देश के कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। यह कदम देश में कनेक्टिविटी और डिजिटल पहुंच को बढ़ावा देगा।