Rajasthan Budget 2024: बजट को लेकर पूछा सवाल तो छलक उठा जयपुर के इस युवा का दर्द

  • 4:03
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2024

Rajasthan Budget 2024: Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान (Rajasthan) में भजनलाल (Bhajan lal) सरकार अपना पहला बजट (Budget) आज पेश कर रहीं है. वित्त विभाग संभालने वाली डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) ने आज बजट पेश किया हैं. भजनलाल सरकार बजट (Budget) में कई अहम ऐलान किया. जिसको लेकर जयपुर (Jaipur) के युवाओं ने एक तरफ कुछ मांगें की है तो वहां कुछ कमियां भी जाहिर की है इसी को लेकर NDTV के संवाददाता ने बातचीत की है आइए सुनते है.

संबंधित वीडियो