Rajsamand Panther video: एक बार फिर दिखा, आदमखोर पेैंथर लोगों में दहशत, वीडियो वायरल

  • 5:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2024

Rajsamand Panther video: राजसमंद (Rajsamand) में पिछले कई दिनों से पेैंथर (panther) का मूवमेंट लगातार बना हुआ है. ऐसा ही एक मामला विनोल ग्राम पंचायत के पास रेबारियों की ढाणी से सामने आया. जहां बीती रात माली खेड़ा रोड पर सड़क के बीच बेफिक्र घूमते हुए पैंथर को देखा गया.एक स्थानीय कार चालक ने घर लौटते समय मोबाइल से पेैंथर की लाइव तस्वीर शूट की. हालांकि कुछ देर रुकने के बाद पेैंथर फिर से जंगल की ओर भाग गया.लेकिन पिछले कई दिनों लगातार बढ़ रहे पेैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में भय का माहौल है.  

संबंधित वीडियो