जयपुर में पिछले कई घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शहर की सड़कें दरिया बन चुकी हैं और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो में हम आपको जयपुर की बारिश से जुड़ी एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखाएंगे, जहां गाड़ियों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। हमारे संवाददाता वीरेंद्र सहकार पार्क से ग्राउंड रिपोर्ट दे रहे हैं, बता रहे हैं कि किस तरह लगातार हो रहे दावों के बावजूद करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी नालों की सफाई का सच सामने आया है। देखें कैसे इस भारी बारिश ने शहर के बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी है और क्या है मौजूदा स्थिति।