Sawai Madhopur Flood: सवाई माधोपुर में बाढ़ की तबाही अब भी नहीं रुकी है. सूरवाल डैम ओवरफ्लो होने से जड़ावता गांव में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. और हर संभव मदद का भरोसा लोगों को दिया. सवाई माधोपुर से हमारे संवाददाता सुशांत पारीक की ये रिपोर्ट देखिए. #rajasthannews #rajasthanflood #sawaimadhopur #breakingnews #flood #weather #rajasthanweather #sawaimadhopurflood #rajasthanrain #sawaimadhopur