"सड़कों पर बहुत गड्ढे हैं साहब" CM Mohan से बोले लोग

  • 1:49
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2024

Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री के जोधपुर ( Jodhpur ) दौरे के दौरान प्रशासन के लिए अजीबो गरीब स्थिति यूँ हो गयी की, यहाँ SN Medical College में कार्यक्रम के बाद CM वापस अपने काफिले के साथ निकले तो, चौराहे पर लोगों ने CM की ओर इशारा करते हुए जोर से कहा कि साहब सड़क पर गड्ढे है. इस दौरान CM की गाड़ी भी गड्ढों की वजह से धीरे हुई तो उन्होंने ये बात सुन ली । इसके बाद चलती से हाथ से इशारा कर CM ने यहाँ पर ये कहा कि मैंने देख लिया है चिंता मत करो जांच करवा रहा हूँ .

संबंधित वीडियो