Risk Of Public Wifi: हम सभी Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग हर रोज Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं और कई लोग कभी-कभी करते हैं लेकिन जिनके पास भी स्मार्टफोन है वे Wi-Fi का इस्तेमाल जरूर करते हैं। इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) स्कीम लॉन्च हुई थी जिसके तहत सार्वजनिक जगह यानी पब्लिक प्लेस पर लोगों को वाई-फाई की सुविधा मिल रही है। पब्लिक वाई-फाई को लेकर तमाम तरह की बातें होती हैं, लेकिन आपके लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि इनका इस्तेमाल कितना सुरक्षित है? आइए जानते हैं. #PublicWifi #WifiSecurity #PMWANI #OnlineSafety #CyberSecurity #DataProtection #WifiRisks #DigitalIndia #InternetSafety #SecureYourData