रेप पीड़िता के अबॉर्शन से किया मना तो जज पहुंचे हॉस्पिटल

Abortion of 13 year old rape victim: राजस्थान के कोटपूतली में 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए खुद जज को हस्तक्षेप करना पड़ा. रेप के बाद गर्भवती हो चुकी नाबालिग का गर्भपात करने से डॉक्टर्स ने इनकार कर दिया था. जबकि उसके परिजनों ने सभी औपचारिकता भी पूरी कर दी थी. इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) जयपुर के सचिव पवन जीनवाल को हस्तक्षेप करना पड़ा. दरअसल, आरोपी ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किया और उसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. #JusticeForVictim #POCSOAct #AbortionRights #RapeVictimSupport #MinorGirlAbortion #LegalIntervention #DoctorsRefusal #JusticeServed #RajasthanNews #ChildAbuse #LegalRights #HealthcareDebate #GenderJustice #ProtectionOfChildren

संबंधित वीडियो