विज्ञापन

Rajasthan: IAS टीना डाबी को जयपुर में सम्मानित करेंगे राजस्थान के राज्यपाल, अब इस काम के लिए हो रही चर्चा

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए IAS टीना डाबी की पहल 'मरू उड़ान अभियान' को राजस्थान सरकार ने 'राजस्थान मरु उड़ान' के नाम से पूरे राज्य में लागू कर दिया है.

Rajasthan: IAS टीना डाबी को जयपुर में सम्मानित करेंगे राजस्थान के राज्यपाल, अब इस काम के लिए हो रही चर्चा
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी.

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले की डीएम टीना डाबी (IAS Tina Dabi) को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters' Day) के अवसर पर जयपुर में सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान बाड़मेर जिले में जेंडर रेशियो में हुए सुधार (Improvement in Barmer Gender Ratio) के लिए दिया जा रहा है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर जिले की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण में सामने आया है कि यहां का जेंडर रेशियो 877 से बढ़कर 897 हो गया है. इसका सबसे बड़ा कारण IAS टीना डाबी की तरफ से चलाए गए मरू उड़ान अभियान (Maru Udaan Abhiyan) को माना जा रहा है. इस अभियान में महिलाओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराने के प्रयास किए गए थे.

डीएम ने बताया किस तरह बढ़ा जेंडर रेशियो

जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने जानकारी देते हुए बताया, 'इस सुधार के लिए हमने महिला वोटर्स लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा नए नाम जोड़ने पर फोकस किया था. साथ ही करेक्शन के लिए आवेदनों पर भी हमने प्रायोरिटी से काम किया था. रिवाइज्ड वोटर लिस्ट बनाते वक्त भी हमनें चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी (विशेषकर बूथ लेवल के अधिकारियों) को वोटर-पॉपुलेशन रेशियो, ईपी रेशियो और पुरुष-महिला वोटर जेंडर रेशियो के आंकड़ों पर गंभीरता के साथ काम करने के लिए कहा था. पहले लोग बच्चियों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़वाते थे. लेकिन हमनें उनके परिजनों को समझाकर नाम जुड़वाया. इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए और जिले का जेंडर रेशियो बढ़ गया.'

25 जनवरी को होगा सम्मान

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी को सम्मानित करेंगे. इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर के अलावा चार अन्य जिला निर्वाचन अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. राजस्थान सरकार महिलाओं की व्यावहारिक जरूरतों पर केंद्रित अनूठी महिला सशक्तीकरण पहल 'मरु उड़ान' 9 जनवरी से पूरे राज्य में शुरू कर चुकी है. इसके असर एवं उपयोगिता को देखते हुए इसे 'राजस्थान मरु उड़ान' के नाम से पूरे राज्य में लागू किया गया है.

ये भी पढ़ें:- पूरे राजस्थान में लागू होगी IAS टीना डाबी की 'मरू उड़ान' पहल, भजनलाल सरकार ने जारी की तारीख

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close