
Rajasthan News: राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग नगर में कुछ दिन पहले एक वीडियोग्राफर शंभु सिंह की सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया और अब उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी बीच पुलिस अब आरोपियों की अवैध संपत्ति को भी नष्ट कर रही है.
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस शनिवार को आरोपी के घर पहुंची थी, लेकिन उनके अवैध घर को तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया था. घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों में बात हुई और आगे कि कार्रवाई को प्रशासन द्वारा अंजाम देते हुए आरोपी के घर का अवैध हिस्सा गिरा दिया गया.
ग्रामीणों ने रास्ते में लगाया जाम
मामले को लेकर एसडीम छत्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी फारुख पिता अयूब खान निवासी साकरिया के मकान को तोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था. ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया गया है. साथ ही रोड मापदंड से तय दूरी पर अवैध हिस्से को भी गिरा दिया गया है.
वहीं अन्य अवैध संपत्ति पर ग्राम पंचायत की कोरम की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान एसपी चिरंजीलाल मीणा, एसडीम छत्रपाल सिंह, तहसीलदार जतिन दिनकर, डीएसपी भवानीमण्डी प्रेमकुमार, गंगधार डीएसपी जय प्रकाश अटल सहित कई आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
मध्यप्रदेश में आरोपी का मकान गिराया गया
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश प्रशासन ने भी आरोपी का मकान ढहाया है, डग नगर में हुए शंभु सिंह हत्याकांड के आरोपी फैजल खान का बसई में बने दो मंजिल मकान को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पूरा कस्बा बन्द रहा शामगढ़, सुवासरा, मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस मामले में हिन्दू संगठनों ने प्रशासन को आवेदन देकर ये कार्रवाई करवाई थी.
ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया था अल्टीमेटम
आपको बता दें कि डग नगर में हुए हत्याकांड के आरोपियों में एक बसई का फैजल पिता अयाज खान भी शामिल था. जिसका मकान बसई में पंचायत के समीप अतिक्रमण करके बनाया गया.
इसके बाद कस्बे के लोगों ने इस मकान को तोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद भी जब कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों ने और हिन्दू संगठनों ने बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए कस्बे को बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें- नरेश मीणा की रिहाई नहीं हुई तो धरने पर बैठेंगे प्रहलाद गुंजल, आंदोलन की दी चेतावनी