![सगाई ने बाद युवक ने मांगी महंगी बाइक, रिश्ता तोड़ने की दी धमकी; दबाव में फंदे से झूली मंगेतर सगाई ने बाद युवक ने मांगी महंगी बाइक, रिश्ता तोड़ने की दी धमकी; दबाव में फंदे से झूली मंगेतर](https://c.ndtvimg.com/2019-02/mkpdr3bo_dead-woman-generic-pixabay-650_625x300_09_February_19.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में दहेज से प्रताड़ित हुई एक युवती का मामला सामने आया है. जिसमें सामने आया है कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरानी खेड़ा गांव में 20 साल की युवती ने शादी से पूर्व दहेज में हैवी पल्सर गाड़ी मांगने पर आत्महत्या की है. जिसको लेकर परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया है.
रिंग सेरेमनी होने के बाद मांगने लगे दहेज
मामले को लेकर परिजन धर्मेंद्र कुमार निवासी सारनी खेड़ा ने बताया करीब 8 महीने पूर्व चचेरी बहन रूबी पुत्री रघुवर जाटव की शादी का रिश्ता कोलारी थाना क्षेत्र के गांव पिपहेरा निवासी रवि पुत्र मूंगाराम के साथ तय हुआ था. तत्कालीन समय पर रिश्ता तय होते समय दहेज के लेनदेन की कोई भी शर्त नहीं रखी गई थी. दोनों परिवारों के मध्य रिश्ता तय होने के बाद रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम भी हो गया. इसके बाद 1 मार्च 2025 की शादी की तिथि तय की गई.
पंचायत ने बोला 125 सीसी पल्सर दे दो
परिजन ने आगे बताया कि शादी का समय नजदीक आने पर सामान की खरीदारी की जा रही थी. इसी दौरान युवक ने दहेज के लिए फर्नीचर, जेबरात और बाइक की डिमांड रख दी. युवक ने युवती को कॉल कर 180 सीसी पल्सर की डिमांड रख डाली.
युवती ने पूरे घटनाक्रम से अपनी मां ममता और पिता रघुवीर को अवगत कराया. जिसके बाद दोनों परिवारों के मध्य विवाद की शुरुआत हो गई. लेकिन इस दौरान पंच पटेलों ने दखल देकर बीच का रास्ता निकालकर 125 सीसी की पल्सर गाड़ी देने की पंचायत कर बात को खत्म कर दिया.
पल्सर बाइक नहीं दी तो शादी नहीं करूंगा
इसके बावजूद युवक नहीं माना और युवती को फोन कर बोल दिया कि 180cc पल्सर ही चाहिए अन्यथा शादी नहीं करूंगा. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा शादी की खरीदारी का सामान करने बाजार गए थे. इसी बीच युवक से युवती के मोबाइल पर बात होने के बाद कमरे में फांसी का फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों को जैसे ही युवती के फांसी के फंदे पर झूलने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया.
इसके बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां घटना से सदर थाना पुलिस को अवगत कराया गया. जिसके कांस्टेबल अरुण कुमार ने बताया पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करा दिया है. घटनास्थल का भी पुलिस ने मौका मुआयना किया है. पूरे घटनाक्रम की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- हादसा, हत्या या सुसाइड... जयपुर के नामी स्कूल की टीचर मुस्कान जैन की मौत मामले में आया नया मोड़, पूरी कहानी