विज्ञापन

गंगापुर सिटी बस स्टैंड पर अवैध वसूली, सफाई के नाम पर लाखों की ठगी; ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

राजस्थान में गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय पर बने प्राइवेट बस स्टैंड पर कई लोग सफाई के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करते हैं और यह बस स्टैंड नगर परिषद के सामने ही बना हुआ है.

गंगापुर सिटी बस स्टैंड पर अवैध वसूली, सफाई के नाम पर लाखों की ठगी; ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई
प्राइवेट बस स्टैंड गंगापुर सिटी.

Rajasthan News: राजस्थान के गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय के प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का मामला सामने आया है. बस स्टैंड पर नगर परिषद की जानकारी के बिना फर्जी सफाई और पार्किंग के नाम हजारों रुपये की ठगी की जा रही है. बस संचालक जितेन्द्र राजावत ने बताया कि पिछले लंबे समय से सुरेश सैन निवासी सलेमपुर करौली जिला, 15 रुपए की जगह 35 रुपए की उगाई कर रहा है जिसमें 15 रुपए की रसीद दी जाती है और 20 रुपए नगर परिषद की सफाई व्यवस्था के बताए जाते है. 

स्टैंड के चारों तरफ लगें कचरे के ढेर

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में प्राइवेट बस स्टैंड की सफाई का ठेका नगर परिषद द्वारा किसी को भी नहीं किया गया है. इसके बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बस संचालकों से अवैध रूप से सफाई व्यवस्था के नाम पर महीने के ढाई लाख रुपए से अधिक की राशि ली जा रही है. इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि सफाई के नाम पर पैसे लेने के बाद भी पूरे बस स्टैंड परिसर में चारों तरफ कचरे के ढेर लगे हुए हैं.

गंगापुर सिटी में भ्रष्टाचार का यह एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. जहां अब तक करोड़ों रुपए की राशि का गबन किया जा चुका है.साथ ही अब तक उगाई जा रही राशि का हिसाब राजेन्द्र मोदी कोषाध्यक्ष प्राइवेट बस यूनियन के पास बताया जा रहा है. 

स्टैंड की प्याऊ को बनाया शराब का अड्डा

बस संचालक मुकेश मावई ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में सफाई व्यवस्था जीरो है और सफाई व्यवस्था के नाम पर महीने के ढाई लाख रुपए से अधिक की अवैध वसूली की जा रही है. साथ ही बस स्टैंड परिसर में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. वहीं भूमाफियाओं के द्वारा भी जगह-जगह अवैध रूप से दुकानें खोलकर स्टैंड को अपने कब्जे में  किया जा रहा है, जिस पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

इसके अलावा स्टैंड में यात्रियों के लिए किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा नहीं है. बस स्टैंड परिसर में मौजूद एकमात्र प्याऊ पर भी सामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है और उसे कमरा बनाकर उसमें ऐसी लगाकर आराम किया जाता है.

नगर परिषद के आगे हो रही अवैध वसूली

बस संचालक ने आगे बताया कि पूरे बस स्टैंड परिसर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. साथ ही दिन रात असामाजिक तत्वों ओर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, जो महिला यात्रियों के साथ अभद्रता करते हैं. सबसे बड़े अचरज की बात यह है कि बस स्टैंड के बिल्कुल पीछे ही नगर परिषद का कार्यालय भी है, तो क्या वर्षों से बिना पार्किंग के और बिना सफाई के ठेके में जो गड़बड़ चल रहा है. उसके बारे में नगर परिषद को पता नहीं होगा क्या? वहीं बस स्टैंड यूनियन के अध्यक्ष दीपक नरूका ने भी इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिसने भी अवैध वसूली की है, उससे पूरी रकम वापस वसूल की जाएगी.

यह भी पढ़ें- 4 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, 9 लाख रुपये नकद, ACB के हत्थे चढ़ा PHED इंजीनियर निकला धनकुबेर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close