Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन शराब तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है. अपराधी गुप्त तरीके से पंजाब की शराब को राजस्थान से होकर गुजरात ले जाते हैं. जिसके दौरान वह राजस्थान में पकड़ में आ जाते हैं. वहीं अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश के कोटा जिले से सामने आया है. जहां ग्रामीण पुलिस ने कनवास थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सवा करोड़ रुपये (1 करोड़ 25 लाख रुपये) मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है.
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कनवास पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान हुई, जब उन्होंने गुजरात नंबर के दो कंटेनर ट्रकों को रोका.
1031 शराब की पेटियां हुई बरामद
कनवास थाना पुलिस ने दिल्ली-मुंबई 8 लेन हाईवे पर मोरुकलां चौकी के पास नाकेबंदी कर रखी थी. करीब 3 बजे, उन्होंने दो संदिग्ध ट्रकों को रोका. ट्रकों की तलाशी लेने पर पुलिस को एल्युमिनियम के बॉयलर (जो आमतौर पर रसायन रखने के लिए इस्तेमाल होते हैं) में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपी हुई मिली. बॉयलर के अंदर विभिन्न ब्रांड की पंजाब में बनी 1031 शराब की पेटियां बरामद हुईं.
गुजरात ले जा रहे थे शराब
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ओमाराम जाट (26 वर्ष), निवासी गोपालपुरा नातडाऊ, थाना चामू, जिला जोधपुर और प्रकाश जाट (23 वर्ष), निवासी तारतार, थाना चौहटन, जिला बाड़मेर के रूप में हुई है. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इस अवैध शराब को पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे.
पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. जिससे इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों और उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
पुलिस लगा रही खेप के स्रोत का पता
कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि कनवास थाना अधिकारी श्यामाराम राम विश्नोई और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस अवैध शराब की खेप का स्रोत क्या था और यह कहां पहुंचाई जानी थी. इस बड़ी जब्ती से पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है.
यह भी पढ़ें- कोटा: चाकू की नोंक पर हॉस्टल से छात्र के अपहरण की गुत्थी सुलझी, फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार